हवा में रुकी 158 यात्रियों की 'सांसे', तकनीकी खराबी के बाद Go Air flight की इमरजेंसी लैंडिंग
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
रविवार देर शाम पटना से मुंबई जा रही गोएयर की फ्लाइट G-8586 की औरंगाबाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. विमान में सवार सभी 158 यात्री समेत सभी क्रू मेंबर्स के सुरक्षित होने की खबर है. गोएयर के प्रवक्ता ने जानकारी दी कि उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी समस्या के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. सभी यात्रयों और क्रू सदस्यों को दूसरे विमान से मुंबई भेज दिया गया है.
