पढ़ाई-नौकरी के लिए विदेश जाने वाले छात्रों को अब कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन
Deeksha Mishra
News Editor
एमिग्रेशन बिल 2019 के ड्राफ्ट में नौकरी और पढ़ाई के लिए विदेश जाने वाले हर व्यक्ति को देश छोड़ने से पहले सरकार के पास रजिस्ट्रेशन कराने संबंधी प्रस्ताव को रखा गया है. वहीं पब्लिक से फीडबैक लेने के बाद विदेश मंत्रालय इस बिल को संसद में पेश करेगा. वहीं इस पंजीकरण प्रक्रिया को ऑनलाइन रखा गया है ताकि छात्र आसानी से रजिस्ट्रेशन करा सकें. इस अनिवार्य पंजीकरण का उद्देश्य मुश्किल समय में दूसरे देश में रहने वाले भारतीयों तक आसानी से मदद पहुंचाने का है.
