विमानन ईंधन पर टैक्स घटा रही सरकार,कम होंगे हवाई सफर के दाम
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
सरकार ने विमानन ईंधन यानी एयर टरबाइन फ्यूल (एटीएफ) में बदलाव करने जा रही है। जिसके तहत विमानन मंत्रालय ने भारत के सभी हवाईअड्डों पर एटीएफ खरीदने पर चुकाए जाने वाले अतिरिक्त करों को औचित्यपूर्ण बनाए जाने के लिए एक समिति का गठन किया है| कुछ वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक़ इससे एटीएफ पर कर कम होता है तो हवाई सफर भी कुछ सस्ता हो सकता है।
