200 करोड़ की शाही शादी के बाद 188 क्विंटल कचरे से पट गया 'औली'
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
उत्तराखंड के औली में दक्षिण अफ्रीका के गुप्ता बंधुओं की 200 करोड़ की शाही शादी का समारोह 5 दिन तक चला. लेकिन 5 दिनों तक चले जश्न के बाद गुप्ता बंधुओं ने औली में 4000 किलो का कचरा छोड़ दिया है. जिसे साफ करने के लिए अब जोशीमठ नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है. वहीं हाईकोर्ट ने इस मामले में डीएम से रिपोर्ट मांगी है.
