हिमाचल भूस्खलन पीड़ित ने बोल्डर की चपेट में आने से 25 मिनट पहले किया था ट्वीट
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के सांगला-चितकुल मार्ग पर रविवार दोपहर को बोल्डर गिरने से उसमें दबकर नौ लोगों की मौत हुई। जयपुर की 34 वर्षीया दीपा शर्मा उनमें से एक थीं। दीपा शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के नागस्ती चौकी से एक तस्वीर ट्वीट करके लिखा था, 'भारत के आखिरी बिंदु पर हूं जहां जाने की इजाजत है। इस बिंदु से लगभग 80 किलोमीटर आगे, हमारी तिब्बत के साथ सीमा है जिस पर चीन ने अवैध रूप से कब्जा किया है।'