एक अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेंगे हाईटेक 'Air India One' विमान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Shortpedia
देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के लिये अमेरिका में बन रहे विशेष 'एयर इंडिया वन' के दो विमान एक अक्टूबर को दिल्ली में उतरने वाले हैं। इसके पहले शिकागो के बोइंग मुख्यालय में दोनों वीवीआईपी एयरक्राफ्ट परीक्षण के तौर पर उड़ान भर चुके हैं। दोनों विमान मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस बोइंग-777 को लाने के लिए एयर इंडिया के इंजीनियरों की टीम और भारतीय वायु सेना के पायलट अमेरिका पहुंच चुके हैं।