अगर आपके पास भी है दिल्ली का पुराना मेट्रो कार्ड तो सेल्फी पाए इनाम DMRC से इनाम
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
अगर आप दिल्ली मेट्रो के पुराने यात्री हैं और शुरुआती दौर में खरीदा गया स्मार्ट कार्ड अब भी प्रयोग करने की स्थिति में है तो आप डीएमआरसी की और से इनाम पा सकते है दरअसल दिल्ली मेट्रो के 25 वें स्थापना दिवस उत्सव के तहत डीएमआरसी पुराने 25 यात्रियों की तलाश कर रही है इसलिए अगर आपके पास पुराना कार्ड है तो कार्ड संग सेल्फी खींचे और इनाम जीतने के लिए डीएमआरसी को टैग करें।
