एयरपोर्ट, बस अड्डों और रेलवे स्टेशनों पर विमानन, बस और रेलवे के लिए अहम दिशा-निर्देश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
प्रस्थान और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग। बिना लक्षण वाले यात्रियों को विमान, ट्रेन या बस में यात्रा की अनुमति। एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन और बस अड्डे संक्रमणमुक्त हों। साबुन और सैनिटाइजर हो। टिकट के साथ क्या करें, और क्या ना करें की सूची। बिना लक्षण के यात्रियों को 14 दिन तक खुद के स्वास्थ्य की निगरानी की सलाह। विमानों, ट्रेनों और बसों में भी कोविड-19 संबंधी उचित एलान करने होंगे।
