भारतीय रेलवे की पहली ‘प्राइवेट’ ट्रेन जिसमें मिलेगी हवाई जहाज जैसी लग्जरी
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
देश की पहली प्राइवेट ट्रेन दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस हो सकती है| एक सीनियर रेलवे अफसर से मिली जानकारी के मुताबिक इस ट्रेन की कस्टडी IRCTC को ट्रांसफर की जाएगी| इस ट्रैन की ख़ास बात है की इसमें एयरप्लेन की तरह हर सीट पर LCD स्क्रीन लगा है और हर सीट पर अटेंडेंट भी बटन लगा है जिससे दबा कर आप अपनी सहायता के लिए जब चाहे अटेंडेंट को बुला सकते हैं|
