x

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2019 रिपोर्ट में भारत ने लगाई सबसे ऊंची छलांग, 25 देशों को पीछे छोड़ 34वें नंबर काबिज

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

हालहि में विश्व आर्थिक मंच द्वारा प्रकाशित यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धात्मकता रिपोर्ट 2019 में भारत 6 अंकों की छलांग लगाते हुए 40वें स्थान से 34वें पायदान पर पहुंच गया है. रिपोर्ट में बताया गया कि भारत ने सांस्कृतिक विरासत और प्राकृतिक संसाधन पर काम किया जिसकी वजह से एशिया में अग्रणी देशों में है. इस रैंकिंग में स्पेन टॉप पर है, फ्रांस दूसरे, जर्मनी तीसरे, जापान चौथे और US पांचवें नंबर पर है.