पाकिस्तान की जेल में बंद हैं 261 भारतीय, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
सोमवार को पाकिस्तान के विदेश विभाग ने भारतीय उच्चायोग को अपनी जेलों में बंद 261 भारतीय कैदियों की सूची सौंपी. इन कैदियों में 52 आम नागरिक और 209 मछुआरे हैं. वहीं भारत ने भी अपनी हिरासत में 256 पाकिस्तानी असैन्य कैदियों और 99 मछुआरों की सूची पाकिस्तान को सौंपी. यह साल 2008 में हुए एक समझौते के प्रावधान के अनुसार किया जाता है, जिसके तहत 1 जनवरी और 1 जुलाई को दोनों देश कैदियों की सूची आदान-प्रदान करते हैं.
