नये साल पर बदली बदली सी नजर आएगी भारतीय रेल, होने जा रहा है बड़ा बदलाव
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
नये साल के साथ भारतीय रेलवे में एक बड़ा बदलाव करने जा रही है। दरअसल इंडियन रेलवे साइड लोअर बर्थ में बड़ा बदलाव करने जा रही है। यह बदलाव सबसे पहले शान ए भोपाल एक्सप्रेस की लोअर बर्थ में किया जाएगा। इस ट्रेन में 45 कोच हैं, जिसमें से हर रैक में 22 LHB कोच लगाएं जाएंगे। ये कोच ज्यादा सुविधाजनक होंगे। अगर आप बैठकर सफर करना चाहते हैं तो गद्दीदार स्लाइडिंग बर्थ को हटा सकेंगे।
