भारत की इकलौती ट्रेन जिसमें 73 सालों से फ्री में सफर कर रहे हैं लोग
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: News Nation TV
भाखड़ा रेलवे 73 सालों से लोगों को फ्री में सफर करवा रही है। डीजल से चलने वाली इस ट्रेन में करीबन 25 गांवों के लगभग 300 लोग हर दिन यात्रा करते हैं। यह विशेष ट्रेन पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सीमाओं पर चलती है, जहां लोग इसका इस्तेमाल नांगल और भाखड़ा के बीच यात्रा करने के लिए करते हैं। 73 सालों से यात्री इसमें फ्री यात्रा कर कर रहे हैं।