हवा में टकराने से बचे इंडिगो और एयर डेक्कन का विमान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Moneycontrol
कहते हैं जाको राखे साइयां मार सके ना कोय इस कहावत का सजीव उदाहरण देखने को मिला बांग्लादेश की राजधानी ढाका में. जब ढाका के हवाई क्षेत्र में इंडिगो और एयर डेक्कन के विमान आपस में टकराने से बच गए. दोनों विमानों के पायलटों को स्वचालित चेतावनी से विमानों की आमने-सामने होने की सूचना मिली थी. लेकिन पायलटों की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया. इंडिगो का विमान कोलकाता से अगरतला और एयर डेक्कन का अगरतला से कोलकाता की ओर जा रहा था