राजस्थान में दीवार से टकराया विमान, टला बड़ा हादसा
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Zee News - India.com
पिछले दिनों श्री गंगानगर से जयपुर के लिए शुरू हुई हवाई सेवा के अंतर्गत एक विमान जयपुर से श्रीगंगानगर आ रहा था लेकिन लैंडिंग के समय यह विमान हवाई पट्टी की दीवार से टकरा गया. हालांकि विमान में बैठे सभी साथ यात्री सुरक्षित है. इसी के साथ पायलट और सह पायलट को भी कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पायलट ने बताया कि यह हादसा हवाई पट्टी के पास मौजूद पक्षियों की वजह से हुआ जिसकी वजह से वह हवाई जहाज की लैंडिंग ठीक तरीके से नहीं करा सका