आयरलैंड की फ्लाइट में हुई ऑक्सीजन की कमी, 33 यात्रियों को कराया अस्पताल में भर्ती
Shortpedia
Content Team
Image Credit: Her.ie
आयरलैंड में रायनएयर की फ्लाइट में ऑक्सीजन का स्तर अचानक काफी कम हो गया. जिसके बाद फ्लाइट को फ्रैंकफ्रंट के हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग करवाकर उतारना पड़ा. जिसके बाद 33 लोग इससे प्रभावित हो गए और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इस विमान ने डबलिन से क्रोएशिया के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन रास्ते में ये रुकावट आने से विमान को रुकना पड़ा. ऑक्सीजन की कमी से कुछ यात्रियों के सर और कान में दर्द हुआ साथ ही कुछ के कानों से खून भी आया.