परिवार संग अपने पैतृक गांव पहुंचे आयरलैंड के पीएम लियो
Shortpedia
Content Team
Image Credit: shortpedia
आयरलैंड के पीएम लियो वराडकर महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले में स्थित अपने पैतृक गांव पहुंचे। लियो इन दिनों परिवार सहित भारत यात्रा पर हैं। 2017 में आयरलैंड का पीएम बनने के बाद लियो पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे। इन पलों को उन्होंने बेहद खास पल करार दिया। उनका पैतृक गांव वरद मुंबई से 500 किमी दूर स्थित मलवान तहसील में है। गांव वालों ने आयरलैंड पीएम का खास स्वागत किया।