नंदा देवी पर्वत चढ़ाई के दौरान लापता हुए 12 पर्वतारोही, वायुसेना ने बचाई 4 की जान, 8 अभी भी लापता
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: twitter
रविवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले से नंदा देवी पर्वत पर चढ़ाई करने गए लापता 12 पर्वतारोहियों में से 4 पर्वतारोहियों को ITBP पुलिस के जवानों ने भारतीय वायुसेना की मदद से बचा लिया है और अन्य की तलाश लगातार जारी है. वहीं DM ने बताया मौसम ठीक रहा तो कल 8 पर्वतारोहियों की तलाश फिर से शुरू होगी. हालांकि, नंदा देवी पूर्व के करीब के इलाके में हिमस्खलन की संभावना है.
