अमेरिका में एयर रेस के दौरान जेट क्रैश, पायलट की मौत
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: twitter
अमेरिका के नेवादा स्टेट में एसटीआईएचएल नेशनल चैंपियनशिप एयर रेस के दौरान एक जेट क्रैश हुआ। हादसे में पायलट की मौत हुई। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रेस के दौरान कई जेट्स ने उड़ान भरी थी। इनमें से एक जेट अचानक ही गिरता हुआ दिखाई दिया। जैसे ही जेट जमीन से टकराया उसमें आग लग गई। घटनास्थल पर धुएं का गुब्बार उठा और जेट का मलबा दिखा।
