x

ये हैं दुनिया की सबसे लंबी नॉन स्टॉप विमान यात्राएं, यात्रियों को 17 घंटे तक रहना पड़ता है हवा में

Deeksha Mishra

News Editor
Image Credit: shortpedia

आमतौर पर अभी तक आपने 3 से 5 घंटे या 10 घंटे या 15 घंटे की हवाई यात्रा की होगी लेकिन पहली बार ऑस्ट्रेलियन एयरलाइन क्वांटस एयरवेज दुनिया की सबसे लंबी उड़ान की टेस्टिंग कर रही है. इस यात्रा में यात्रियों को 19 घंटे हवा में रहना पड़ेगा.अभी तक लंबी उड़ानों में सिंगापुर से नेवार्क की फ्लाइट 17 घंटे 35 मिनट के समय के साथ टॉप पर है. इसके बाद दोहा से ऑकलैंड की फ्लाइट 17 घंटे 30 मिनट का समय लेती है.