पिथौरागढ़-घाट नेशनल हाईवे पर भूस्खलन, हजारों यात्री भूखे-प्यासे फंसे
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
उत्तराखंड में पिथौरागढ़-घाट बारहमासी सड़क पर चुपकोट बैंड के पास मंगलवार रात भूस्खलन हुआ। इससे पिथौरागढ़-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हुआ। इस दौरान वहां हजारों यात्री भूखे-प्यासे फंसे रहे। कल दोपहर तक आवाजाही शुरू हो सकती है। राजमार्ग बंद होने से रसोई गैस, दूध, सब्जी, ईंधन और अखबार तक की सप्लाई बाधित हुई। सड़क बंद होने पर काफी यात्री जंगल से दूसरी तरफ पहुंचे और वहां से वाहन बदलकर पिथौरागढ़ पहुंचे।
