दिल्ली की धुंध में फंसी फ्लाइट, नहीं मिली लैंडिंग की अनुमति तो विमान लौटा लखनऊ
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
दिल्ली में दमघोंटू धुंध की वजह से सीधा असर हवाई सेवाओं पर पड़ रहा है. राजधानी में धुंध और विजिबिलिटी कम होने की वजह से रविवार को लखनऊ से उड़ान भरने वाली इंडिगो की 6e6423 फ्लाइट ने सुबह 11 बजे उड़ान भरी थी और उसे दिल्ली उतरना था, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट हवा में चक्कर काटती रही और लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली तो वह वापस लौट गई. इससे पैसेंजर्स में हड़कंप मच गया.
