नागालैंड में 37 साल बाद हुई बर्फबारी, वीडियोज़ वायरल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
करीब 4 दशकों बाद नागालैंड में बर्फबारी हुई। Luvishe गांव में ये बर्फबारी हुई। Zunheboto में बर्फबारी का ऐसा नजारा 37 साल बाद देखने को मिला। बर्फबारी की तस्वीरें और वीडियोज़ नागालैंड के सूचना एवं जनसंचार विभाग ने भी अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट कीं। बता दें 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक ठंड और बढ़ने की आशंका है। इस दौरान यहां सैलानियों की भीड़ भी जमा होना शुरु हुई।
