कंधार जा रही फ्लाइट के पायलट से हुई बड़ी चूक, सारी सुरक्षा एजेंसियां पहुंची एयरपोर्ट पर
Shortpedia
Content Team
Image Credit: www.jagran.com
दिल्ली से कंधार जा रही फ्लाइट में उस समय हड़कंप मच गया जब वह हाईजैक हो गया. पायलट से टेकऑफ के समय गलती से हाईजैक का बटन दब गया जिसके बाद हाइजैक होने का संदेश सभी जांच एजेंसीयों तक पहुंच गया. तुरंत सभी एजेंसियां हरकत में आ गयी और उन्होंने हवाईजहाज को चारों तरफ से घेर लिया. बाद में जांच करने के बाद पता चला कि पायलट की ही गलती थी. हालांकि जांच पूरे दो घंटे तक चली और फ्लाइट 2 घंटे बाद टेकऑफ हुई.