एयर इंडिया के विशेष विमान में भारतीयों को यात्रा करने की चीन ने नहीं दी अनुमति
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
सोमवार को नई दिल्ली से राजनयिकों के परिवारों सहित कई भारतीयों को ग्वांगझोउ शहर के लिए एक विशेष एयर इंडिया के विमान से रवाना होना था, लेकिन चीन ने इसकी अनुमति नहीं दी। वहीं इसकी पीछे की वजह 21 जून को शंघाई के विशेष विमान में 2 भारतीयों के कोरोना पॉजिटिव आना बताया है। वहीं चीन के प्रशासन ने भारत से ग्वांगझोउ शहर के लिए खाली उड़ान की अनुमति दी है।
