x

5 दिसंबर से चलेंगी कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें, हवाईअड्डों पर चेहरा दिखाने से बनेगा बोर्डिंग पास

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Business Today

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 5 दिसंबर से कई मार्गों पर अनारक्षित ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। जींद-सोनीपत-जींद, जींद-रोहतक-जींद, जींद-कुरुक्षेत्र-जींद, बरेली-अलीगढ़-बरेली समेत कई मार्गों पर अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। दूसरी तरफ, एएआई ने जारी एफआरटी आधारित बायोमीट्रिक बोर्डिंग सिस्टम परियोजना के लिए कहा कि, प्रस्तावित डिजी यात्रा सेंट्रल इको-सिस्टम मार्च 2022 में लाइव होगी। फिर बोर्डिंग पास हवाईअड्डों पर चेहरा दिखाने से बनेगा, मार्च में चार जगह एफआरटी सिस्टम शुरू होगा।