15 अगस्त से हवाई यात्रा के दौरान इस्तेमाल कर सकेंगे मोबाइल
Shortpedia
Content Team
Image Credit: hindi.satiitv.com
पहले हवाई जहाज की बात करने वाले को लोग सिरफिरा कहते थे. लेकिन जब हवाई जहाज बना और आज यह हजारों लाखों लोगों को दुनिया के एक कोने से दूसरे कोने में ले जाता है तो यह किसी को अजीब नहीं लगता. वही अब हवाई यात्रा के दौरान मोबाइल फोन का भी इस्तेमाल कर पाएंगे. जिस पर शायद विश्वास नही होता. लेकिन दूरसंचार विभाग ने इन फ्लाइट कनेक्टिविटी की गाइडलाइंस तैयार कर उड्डयन मंत्रालय के पास भेजी है.और उम्मीद है 15 अगस्त के बाद फोन इस्तेमाल कर सकेंगे।