इस देश के सैनिकों के कॉलर में लगाई जाती है चुभने वाली पिन, जानिए रोचक तथ्य
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: china daily
चीन दुनिया का ऐसा देश है जिसके बारे में जानने के लिए लोग हमेशा से उत्सुक रहते हैं. देश में जब जवानों को ट्रेनिंग दी जाती है, उस वक्त उनकी यूनिफॉर्म की कॉलर में पिन लगा दिया जाता है ताकि वे अपनी गर्दन ऊपर ही रख सके. वहीं चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं. बता दें कि देश में 3.5 करोड़ लोग अभी भी गुफाओं में रहते हैं, इनको Yaodong कहा जाता है.
