नेपाल में टेकऑफ के दौरान फिसला विमान, 2 पुलिस अधिकारियों समेत 4 की मौत
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: IANS
रविवार को नेपाल के सोलुखुंबू जिले में तेन्जिंग-हिलेरी एयरपोर्ट पर एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई और मरने वालों में 2 पुलिस सहायक निरीक्षक शामिल हैं. जबकि पायलट सहित 2 लोग गंभीर रूप से घायल है. जानकारी के मुताबिक, समिट एयर प्लेन ने उड़ान भरने के लिए गलत दिशा ले ली और हेलीकॉप्टर से जा टकराया. प्लेन ने लुकला हवाई अड्डे से काठमांडू के लिए उड़ान भर रहा था.
