अब होंगे महाकालेश्वर के शिखर दर्शन, 15 करोड़ की योजना से मिलेंगी केफेटेरिया-वॉशरूम जैसी सुविधाएं
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के शहनाई द्वार के आसपास ऊपर गार्डन से शिखर दर्शन होंगे। इसमें दो साल का वक्त लगेगा और करीब 15 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा शिखर दर्शन गार्डन के नीचे 5 हजार लोगों के लिए होल्ड-अप एरिया विकसित होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए सभी तरह की सुविधा उपलब्ध होगी। मंदिर प्रबंध समिति ने आगे के हिस्से को आकर्षक बनाने के लिए यह योजना लागू की है।
