Ola ने भारत में लांच की अपनी 'Ola Drive' सेल्फ ड्राइविंग कार सर्विस, यहां होगी सबसे पहले उपलब्ध
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
Ola कंपनी ने भारत में कार शेयरिंग सर्विस 'Ola Drive' की घोषणा की है। जिसके मुताबिक इस नई सर्विस को सबसे पहले बेंगलुरु में लाया जाएगा और बाद में हैदराबाद, मुंबई और नई दिल्ली भी इसका हिस्सा बनेंगे। कंपनी ने अपने बेंगलुरु हेडक्वॉर्टर में इसकी जानकारी दी है और 2020 तक इस सर्विस में 20,000 कारें होस्ट करने का लक्ष्य रखा है।ओला का दावा है कि भारत में उसके पास सबसे बड़ा यूजर बेस है
