पाकिस्तानी एयर फोर्स का मिराज विमान शोरकोट के नजदीक क्रैश
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
पाकिस्तानी एयर फोर्स का लड़ाकू विमान 'मिराज' क्रैश हुआ। विमान नियमित प्रशिक्षण के तहत उड़ान भर रहा था। शोरकोट के नजदीक घटी इस घटना में पायलट घायल हुआ क्योंकि जैसे ही उसे अंदाजा हुआ कि विमान क्रैश होगा, उसने समय रहते ही विमान से छलांग लगा दी, उसकी जान तो बच गई लेकिन वो घायल हो गया। तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुए विमान के मलबे की तस्वीरें सामने आईं।
