बर्फ जमा होने पर ईरान में रनवे से खिसका यात्री विमान
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ईरान में एक विमान रनवे पर बर्फ जमा होने पर खिसककर दूसरी जगह पहुंचा। विमान में 102 यात्री और 8 चालक दल के सदस्य थे। सभी सुरक्षित हैं। विमान के रनवे से हटने का हादसा पश्चिमी ईरानी शहर केरमानशाह में हुआ। रनवे पर बर्फ जमी हुई थी जिसकी वजह से ये हादसा हुआ। विमान के रनवे से अलग उतरने की सूचना मिलने पर मौके पर आपातकालीन सेवाओं को पहुंचाया गया।
