एअर इंडिया की फ्लाइट में खटमलों ने किया यात्रियों को परेशान
Shortpedia
Content Team
Image Credit: NDTV.com
एअर इंडिया की फ्लाइट में बिज़नेस क्लास के यात्रियों को खटमलों ने परेशान कर दिया. खबर मिली कि न्यूयॉर्क से मुबंई आ रही उड़ान में खटमलों ने एक बच्चे को काट दिया जिसके बाद यात्री बहुत गुस्से में गए. उन यात्रियों में से एक यात्री प्रवीण तोनसेकर ने ट्विटर पर फ्लाइट में हुई परेशानी बयां करते हुए कहा कि हमारी सारी सीटों में खटमल थे. ट्रेनों में खटमल के होने के बारे में सुना था लेकिन बिजनेस क्लास में इसका अनुभाव करके हैरान हूं.