श्रीलंका से आए यात्री बंगलुरु एयरपोर्ट पर गलत जगह उतारे गए
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: skytrax ratings
कल श्रीलंकाई एयरलाइंस यूएल 173 से यात्रा करने वाले 30 यात्रियों को गलती से अंतरराष्ट्रीय आगमन बस गेट के बजाय बेंगलुरु एयरपोर्ट के घरेलू आगमन बस गेट पर छोड़ दिया गया था। इससे यात्री अंतरराष्ट्रीय की जगह घरेलू बैगेज एरिया में पहुंच गए। बीआईएएल के प्रवक्ता के मुताबिक, यह एक मानवीय भूल थी जिसके कारण यह भ्रम पैदा हुआ। उन्होंने कहा इस मामले में सुधारात्मक उपाय किए जा रहे हैं।