तातारस्तान के मेंजेलिंस्क शहर में विमान क्रैश, 23 लोग थे मौजूद, 7 का हुआ रेस्क्यू
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
तातारस्तान के मेंजेलिंस्क शहर में आज मॉस्को के समयानुसार करीब 9 बजकर 11 मिनट पर एक एयरोक्लब का लेट एल-410 टर्बोलेट विमान क्रैश हुआ। विमान में 23 लोग सवार थे, जिसमें से 21 लोग पैराशूट डाइवर्स थे। घटनास्थल पर बचाव दलों को रवाना किया गया। अभी तक 23 में से 7 लोगों को बचाया गया। बाकी लोगों को बचाने का प्रयास चल रहा है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
