रूस के सोशी में 21 मई को मिलेंगे पीएम मोदी और पुतिन
Shortpedia
Content Team
Image Credit: ibtimes.co.in
चीन और नेपाल का दौरा करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 मई को रूस की यात्रा पर जा रहे हैं. जहां वह सोशी शहर में रूस के राष्ट्रपति पुतिन से अनौपचारिक शिखर बैठक करेंगे. इस बैठक में अमेरिका के परमाणु समझौते से हटने का प्रभाव और इसी के साथ अन्य आर्थिक और वैश्विक स्तर के मुद्दों पर चर्चा होगी. रूस और भारत के बीच इस बैठक का सिलसिला 2000 से चला आ रहा है. एक साल ये बैठक नई दिल्ली में होती है तो दूसरे साल मॉस्को में होती है.