दुनियाभर में हर दूसरा इंसान यही रखता है अपने बच्चे का नाम , जानिए पॉपुलर कॉमन नेम्स
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: you tube
इंसान की पहचान उसके नाम और काम से ही होती है. लेकिन दुनिया में कई ऐसे नाम है जो बहुत कॉमन है आमतौर पर पैरेंट्स अपने बच्चों का यही नाम रखते हैं. जैसे-आयरलैंड में लड़कों का सबसे पॉपुलर नाम james और लड़कियों का emily है. US में लड़कों के नाम Liam और लड़कियों के नाम Emma सबसे ज्यादा रखे जाते हैं. रूस में बॉयज का नाम एलेक्जैंडर, गर्ल्स का नाम सोफिया सबसे फेमस है.
