लेह में फंसे 115 मजदूरों को एयरलिफ्ट करने की तैयारी; 700 भारतीयों को लेकर तमिलनाडु पहुंचा आईएनएस जलाश्व
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Twitter@ANI
झारखंड सरकार आज से लेह से दूसरा और तीसरा एयरलिफ्ट शुरू करेगी। उड़ानें 8 जून और 9 जून को रांची एयरपोर्ट पर उतरेंगी। सरकार बीआरओ में फंसे 115 मजदूरों को नुब्रा घाटी, डिस्किट और चुनथु घाटी में वापस भेज रही है। मालदीव से 700 भारतीय नागरिकों को लेकर आईएनएस जलाश्व आज तमिलनाडु की सीमा में पहुंचा है। आईएनएस जलाश्व मालदीव और श्रीलंका से लगभग 2700 भारतीयों को वापस भारत लाया।
