मोटरसाइकिल पर नवरी साड़ी में विश्व भ्रमण को तैयार पुणे की ये महिला
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: free press journal
पुणे की 27 वर्षीया रमिला लटपटे मोटरसाइकिल पर नवरी साड़ी में दुनिया भर की यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है। रमिला लटपटे ने कहा, "मेरा उद्देश्य भारतीय और महाराष्ट्रीयन संस्कृति को हर उस जगह पर फैलाना है जहां मैं जाऊंगी।" अपनी यात्रा के माध्यम से, रमिला साड़ियों और भारतीय कारीगरों की कला का प्रदर्शन करेगी। रमिला की एक साल तक चलने वाली इस यात्रा का आगाज वीरवार से होगा।