दोहा से काबुल के बीच सीधी उड़ानों पर कतर-तालिबान ने जताई सहमति
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Daiji World
कतर और तालिबान ने काबुल और दोहा के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने पर सहमति जताई। आपसी समझौते के आधार पर अफगानिस्तान के परिवहन और नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा कि अफगान और कतरी एयरलाइंस हर हफ्ते दोहा-काबुल के लिए उड़ानें संचालित करेंगी। इस्लामिक अमीरात और कतर ने काबुल-दोहा के बीच उड़ानें शुरू करने के लिए एक समझौता किया। इन उड़ानों की शुरुआत अफगानिस्तान विमानन के लिए बड़ा कदम है।