'वेटिकन सिटी और मक्का मस्जिद से बड़ा होगा राम मंदिर!'
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
ट्रस्ट राम मंदिर को वेटिकन सिटी और मक्का मस्जिद से बड़ा बनाने की योजना पर काम कर रहा है। राम मंदिर 111 एकड़ में होगा, जबकि वेटिकन सिटी 110 एकड़ तो मक्का मस्जिद कुल 99 एकड़ में फैली है। राम मंदिर के निर्माण कार्य के शिलान्यास की तारीख पर 15 दिन बाद होने वाली बैठक में फैसला लिया जाएगा। हालांकि 4 अप्रैल एकादशी पर निर्माण शुरू करने पर जोर है।
