खुशखबरी, वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस समेत इन चेयर कारों वाली ट्रेनों का घटा किराया
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: shortpedia
रेलवे बोर्ड ने सीटिंग चेयर कार वाली ट्रेनों में यात्रियों की घटती संख्या देखते हुए किराया घटाने का फैसला लिया है और अधिकतर खाली रहने वाली ट्रेनों के बेसिक किराये में 25 फीसदी तक की छूट दी जाएगी। यह छूट शताब्दी, गतिमान, तेजस, डबल डेकर, इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेनों के किराये में मिलेगी, बशर्तें उस रेल में 50 फीसदी ही टिकट बुक हो पाई हों। जानकारी के मुताबिक, 30 सितंबर से पहले यह निर्णय लागू कर दिया जाएगा|
