पाबंदियों ने रद्द कराईं 630 उड़ानें, असमंजस का रहा माहौल
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
पहले दिन पाबंदियों के चलते 630 उड़ानें रद्द हुईं। अफरातफरी के बीच 2 महीने बाद सीमित स्तर पर घरेलू उड़ान सेवा शुरू हुई थी। इस दौरान मुंबई, चेन्नई और हैदराबाद के एयरपोर्ट से भी उड़ानें घटी। बंगाल और आंध्र प्रदेश से किसी उड़ान को अनुमति नहीं मिली। क्वॉरेंटाइन नियमों में अनिश्चितता भी उड़ानें रद्द होने का कारण बनी। आखिरी मौके पर उड़ानें रद्द होने से यात्रियों में निराशा भी दिखी।
