भारत-चीन की आबादी थमने का नाम नहीं ले रही, और इस देश की आबादी है केवल 23!
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: zeenews
जहां एक ओर चीन और भारत की आबादी थमने का नाम नहीं ले रही है वहीं दुनिया में एक ऐसा भी माइक्रोनेशन है जिसकी आबादी केवल 23 है. जी हां, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में स्थित 75 स्क्वायर किमी के एरिया में फैला प्रिंसिपैलिटी ऑफ हट रिवर है. इस स्वघोषित देश में केवल 23 लोग रहते हैं. इस देश की स्थापना साल 1970 में लियोनार्ड कस्ले ने की थी. इस देश के पास खुद का झंडा है और खुद की मुद्रा भी है.
