धुंध की चादर में ढक गया ताजमहल, निराश हुए विदेशी सैलानी
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: shortpedia
दुनिया के 7वां अजूबा कहा जाने वाला ताजमहल इन दिनों धुंध यानि प्रदूषण की सफेद चादर से ढका हुआ है. दिवाली के बाद से ताज के चारों तरफ केवल धुंध ही पसरी है. सोमवार को मास्क लगाकर विदेशी सैलानी ताजमहल पहुंचे लेकिन ताज के सनराइज और सनसेट का नजारा नहीं देख सके. हालांकि सरकार ने ताज का दीदार करने आए पर्यटकों के लिए एयरप्यूरीफायर वैन तैनात की है. इस वैन से पर्यटक शुद्ध हवा ले सकेंगे.
