हिमाचल प्रदेश में कई जगह बर्फबारी और बारिश, इन जगहों पर हुआ सर्दी का पहला हिमपात
Kapil Chauhan
News Editor
Image Credit: Shortpedia
हिमाचल प्रदेश में कई जगह बर्फबारी हुई। मनाली में फाहे गिरे। पलचान, सोलंगनाला और जलोड़ी दर्रा में सर्दी का पहला हिमपात हुआ। रविवार शाम शिमला, कुफरी और नारकंडा में सीजन की पहली बर्फबारी हुई। लाहौल-स्पीति में रोहतांग समेत ऊंची चोटियां फिर बर्फ से लकदक हुई। बर्फबारी की वजह से एचआरटीसी केलांग डिपो ने कुल्लू और मनाली के लिए केलांग और उदयपुर से चलने वाली बसों को बंद कर दिया है।