मुंबई-दुबई सफर होगा आसान, SpiceJet इस दिन से शुरू करेगी नॉन-स्टॉप फ्लाइट
Deeksha Mishra
News Editor
Image Credit: Shortpedia
आगामी 3 अगस्त से SpiceJet मुंबई से इंटनेशनल हॉटस्पॉट दुबई के लिए नॉन-स्टॉप फ्लाइट शुरू करेगी. कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा कि एयरलाइन ने अपने बोइंग 737 NG विमानों को इंटरनेशनल मार्ग पर तैनात किया है. 3 अगस्त को फ्लाइट सुबह 9.05 बजे मुंबई से उड़ान भरेगी और सुबह करीब 11.10 बजे दुबई लैंड करेगी. वहीं वापसी के वक्त विमान दोपहर 2.10 बजे दुबई से उड़ान भरेगा और शाम 5.05 बजे मुंबई लैंड करेगा.
