x

250 किलोमीटर कम होगी मनाली-कारगिल की दूरी, बनेंगी 3 सुरंग

Kapil Chauhan

News Editor
Image Credit: Social Media

475 किलोमीटर लंबे मनाली-लेह मार्ग की दूरी 250 किलोमीटर कम होगी। इसके लिए 16,040 फीट ऊंचे बारालाचा, 17,480 फीट ऊंचे तगंलंगला और 18,380 फीट ऊंचे खारदुंगला दर्रा पर टनल बनेंगी। टनल बनने से 10 घंटे कम लगेंगे। मनाली-लेह मार्ग डबल लेन बनेगा। दूसरी ओर अब चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से भी फ्लाइट उड़ेंगी। गो एयर की एयर बस 320 पहली फ्लाइट है, जो सुबह 6:15 बजे चंडीगढ़ से दिल्ली उड़ान भरेगी।