तेजस एक्सप्रेस की की रेल होस्टेस ने बताई आप बीती, यात्रियों की इस बात से है परेशान
jyoti ojha
News Editor
Image Credit: bbc
पहली निजी ट्रैन तेज एक्सप्रेस का सफल संचालन शुरू हो चुका है| इस रेल में हवाई सेवा की तरह होस्टेस तैनात की गई हैं। यात्रियों में होस्टेस के प्रति जिज्ञासा और आकर्षण नजर आता है। लेकिन कई बार यात्रियों का व्यवहार इन्हें असहज कर देता है। एक होस्टेस ने कहा कि- बिना पूछे हमारे वीडियो बनाए जाते हैं जो वायरल हो सकते हैं और परिवार के सामने हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
